आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च हो रही है और दिल्ली की टीम अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल शुरू होने से पहले ही दिल्ली की टीम ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाया था। अब दिल्ली ने बड़ा फैसला लेते हुए फॉफ डु प्लेसिस को उप कप्तान बनाने का ऐलान किया है। डु प्लेसिस के पास अनुभव है, जो दिल्ली के काम आ सकता है।
