Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सोमवार को 2.05 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। हरियाणा के इस बजट में राज्य की महिलाओं के लिए ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के लिए 5000 करोड़ रुपये के आवंटन की भी घोषणा की गई है। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। बताते चलें कि पिछले साल अक्टूबर में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने सत्ता में लौटने पर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की सहायता राशि देने का वादा किया था।
