नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर लौट रहे हैं। इसके लिए वह रवाना भी हो चुके हैं। इस घटनाक्रम पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। करीब नौ महीने से अधिक समय से ये एस्ट्रोनॉट्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए थे। वहीं अब इनकी वापसी पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में सुनीता विलियम्स को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की बेटी की मेजबानी करना खुशी की बात होगी।
