डोमिनिकन में लापता हुई भारतीय छात्रा, माता-पिता ने जो कहा वो जानकर नम हो जाएंगी आपकी आंखें
डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां बिताने गई भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी का कोई सुराग नहीं मिला है। सुदीक्षा को आखिरी बार 6 मार्च को देखा गया था। इस बीच सुदीक्षा के परिवार ने पुलिस से उनकी बेटी को मृत घोषित करने का अनुरोध किया है।