दीर अल-बलाह: इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी में एक बार फिर तबाही मचा दी। इजरायल की तरफ से हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए सिलसिलेवार हवाई हमले किए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले में कम से कम 326 लोगों की मौत हो गई जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कहा जा रहा है जनवरी में युद्धविराम के प्रभावी होने के बाद से यह गाजा में अब तक का सबसे भीषण हमला है।
