इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कई टीमें अपने अहम खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर शुरुआती कुछ मैचों में खेलने उतरेगी। इसमें एक नाम मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी शामिल है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अनफिट होने के बाद से अब तक मैदान पर वापसी करने में कामयाब नहीं हो सके हैं। बुमराह को लेकर अब मुंबई इंडियंस टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि बुमराह का शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेलना उनकी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती जरूर रहेगी।
