UPI Transaction incentive: देश में तेजी से यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या के साथ-साथ पैसों के लेनदेन में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। खास बात ये है कि भारत में यूपीआई इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि बाकी के ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के विकल्पों का तुलनात्मक रूप से बहुत कम इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि, अभी भी देश के कई हिस्सों में यूपीआई का उतना इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जितना होना चाहिए। ऐसे में सरकार यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या में बढ़ोतरी करना चाहती है। लिहाजा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज एक बड़ा फैसला किया।
