क्या आप जानते हैं कोल्ड ड्रिंक की एक 300 मिलीलीटर की कैन जो विदेश में मिलती है। उसमें शुगर की मात्रा कितनी होती है। सिर्फ 13 ग्राम, जबकि भारत में वही कैन जो बिकती है उसमें शुगर होती है करीब साढ़े 40 ग्राम यानि 3 गुना से भी ज्यादा। अब आप खुद सोचिए एक 300 ml की बोटल पीकर लोग कितना शुगर इनटेक कर रहे हैं। अब गर्मी के साथ साथ सॉफ्ट ड्रिंक्स की डिमांड भी खूब बढ़ेगी। क्योंकि तेज गर्मी में खुद को ठंडा रखने के लिए लोगों को सबसे ज्यादा ये आर्टिफिशियल ड्रिंक्स ही भाते हैं।
