20 मार्च को लॉन्च हो रहा है Harmon Kardon-ट्यून्ड Xgimi पोर्टेबल प्रोजेक्टर, जानें खासियतें

Xgimi ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, गिज्मोचाइना के, Play 6 सीरीज को 20 मार्च को आधिकारिक रूप से चीन में पेश किया जाएगा। इसकी इंटरनेशनल उपलब्धता और कीमत की जानकारी उसी दिन सामने आ सकती है। Play 6 को कंपनी कॉम्पैक्ट साइज में लेकर आ रही है, जो कि एक मिल्क टी कप जितना छोटा बताया जा रहा है। इसमें इन-बिल्ट बैटरी और 360-डिग्री हिडन गिम्बल मिलेगा, जिससे इसे किसी भी एंगल पर आसानी से एडजस्ट किया जा सकेगा। Xgimi ने SGS-सर्टिफाइड लो ब्लू लाइट प्रोटेक्शन का भी जिक्र किया है, जिससे आंखों पर कम असर पड़ेगा।

You May Also Like

More From Author