खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, महिलाओं समेत कई घायल!
लक्ष्मन सिंह राघव/अलीगढ
Aligarh News:-पला चांद गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई! खूनी लड़ाई के बीच जमीन पर पड़ी भतीजी की छाती पर बैठे चाचा का रिश्तो को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है!सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे! वीडियो में दो पक्षों के बीच हुई! लड़ाई में महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए! जिनको सूचना पर मौके पर पहुंची! पुलिस द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में भर्ती कराया गया! पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए तफ्तीश में जुटी हुई है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव पला चांद का है! यहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे! वीडियो में कुछ महिलाएं अपने अपने हाथों में धारदार दराती लेकर खड़ी हुई है! तभी अपने ही! परिवार की महिलाओं को वीडियो बनाते हुए! देख दूसरे पक्ष की बुजुर्ग महिला अपने हाथों में लकड़ी लेकर उनके पास पहुंची! और दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज करते हुए! कहांसुनी हो गई! इसके बाद बात इतनी बिगड़ गई! कि एक ही! परिवार के दूसरे पक्ष का चाचा उनके पास पहुंचा! और अपने ही! परिवार की सगी भतीजी और महिलाओं के ऊपर हमला बोलते हुए! मारपीट करनी शुरू कर दी!जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमीन पर गिरा गिरा कर! एक दूसरे के ऊपर जमकर लात घुसे चले! और इसके बाद सगा चाचा जमीन पर पड़ी! अपनी भतीजी की छाती पर बैठ गया!जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ! इस खूनी लड़ाई में महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए!जिनको मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उपचार के लिए सीएचसी खैर में भर्ती कराया गया!
प्राप्त जानकारी के अनुसार वही दो पक्षों के बीच हुई! खूनी लड़ाई के बाद अस्पताल के बिस्तर पर पड़े! घायल सुखबीर ने घटना को लेकर बताया! कि खेत में पानी लगाने को लेकर एक ही! परिवार के दो पक्षों के बीच कहांसुनी हो गई थी!इस दौरान वह अपनी चाची के साथ जमीन को लेकर हो रहे! झगड़े को देख!वह दोनों पक्षों के बीच-बीच बचाव करने के लिए मौके पर पहुंचा! और मोबाइल से घटना की बनाई जा रही! वीडियो बनाने का विरोध किया!यही वजह है!कि वीडियो बनाने और बीच बचाव करने की बात दबंग युवक और उसके परिवार के लोगों को नागवार गुजर गई!और उसके बाद दबंग युवक और उसके परिवार के लोगों ने दूसरे पक्ष के सुखबीर और पत्नी शीला समेत उसकी चाची रजनी के ऊपर लाठी डंडों से हमला बोलते हुए! मारपीट करनी शुरू कर दी! दबंगों द्वारा जमीन को लेकर की गई! मारपीट में दंपति समेत बुजुर्ग चाचा गंभीर रूप से घायल होते हुए! लहूलुहान हो गए! घटना के बाद पीढ़ीत पक्ष लहू लुहान हालत में थाने पहुंचे! और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए! दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए! शिकायत दी! पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त करते हुए! सभी घायलों को उपचार के लिए! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में भर्ती कराया गया!जिसके बाद पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे! वीडियो के आधार पर मामले में जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई करने में जुटी है!