इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। 22 मार्च को आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। सीजन का आगाज होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 20 मार्च को मुंबई में सभी 10 टीमों के कप्तानों के साथ मीटिंग की जिसमें इस सीजन को लेकर जहां कुछ नियमों में बदलाव किया गया तो कुछ नए रूल भी लागू किए गए हैं। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर मीटिंग में चर्चा हुई जिसको लेकर बीसीसीआई ने अपनी तरफ से पूरी स्थिति को साफ कर दिया।
