इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ खेलेगी। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों में अपने सबसे अहम खिलाड़ी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही मैदान पर खेलने उतरेगी। बुमराह जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस साल की शुरुआत में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान बैक इंजरी की वजह से बीच मैच में बाहर हो गए थे वह अब तक पूरी तरह फिट घोषित नहीं हुए हैं, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके थे। वहीं बुमराह ने अपनी वापसी को लेकर तैयारी तेज कर दी है, जिसमें वह एनसीए पहुंचे हैं जो मुंबई इंडियंस की टीम के लिए भी एक अच्छी खबर है।
