जब आपके पास बैंक अकाउंट है तो जाहिर है आप डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कई बार आपका डेबिट कार्ड घिसने-घिसाने की वजह से खराब हो जाता है या डेबिट कार्ड ठीक से काम नहीं कर रहा होता है। कभी-कभी कार्ड पुराने होने पर खराब हो जाते हैं। इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप डेबिट कार्ड बदलने के लिए कुछ आसान तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं। आइए, यहां हम इन्हीं तरीकों को लेकर चर्चा करते हैं।
