भारत के विभिन्न राज्यों में नक्सलियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं, एक अन्य अभियान में कांकेर जिले में 4 नक्सली मारे गए हैं। हालांकि, दुख की खबर ये भी है कि इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड के एक जवान ने भी जान गंवा दी है।
