नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है, यही वजह है कि ऑटो कंपनियां ईवी पर फोकस बढ़ाने लगी हैं. रेनो भी अब सेल्स को बूस्ट करने और ईवी सेगमेंट में पकड़ बनाने के लिए जल्द अपनी पहली Electric Car को लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रेनो इंडिया अपनी सबसे सस्ती गाड़ी Kwid के इलेक्ट्रिक अवतार के साथ ईवी सेगमेंट में एंट्री कर सकती है.
कंपनी लंबे समय से भारत में क्विड ईवी लाने पर विचार कर रही है, याद दिला दें कि कुछ साल पहले ऑटो एक्सपो में इस गाड़ी के प्री-प्रोडक्शन प्रोटोटाइप को भी शोकेस किया गया था. अब Kwid EV के एक वर्किंग प्रोटोटाइप को पहली बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.
क्विड ईवी मूल रूप से Dacia Spring EV पर बेस्ड हो सकती है, ये गाड़ी यूरोपीय देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ग्लोबल मार्केट में ये ईवी दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, इलेक्ट्रिक 45 और इलेक्ट्रिक 65. ये दोनों ही वेरिएंट्स 26.8kWh बैटरी से लैस हैं. Spring EV जैसा कैबिन आपको क्विड ईवी में भी देखने को मिल सकता है, इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर और 10 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन और ढेरों कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है.
यही नहीं, इस कार को व्हीकल टू लोड और व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग जैसी खूबियों के साथ उतारा जा सकता है. ड्राइविंग रेंज की बात करें तो फुल चार्ज में रेनो की ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 220 किलोमीटर तक की रेंज देगी.