कुछ सीखिए वियतनाम के लोगों से, सुबह-सुबह करने लगते हैं ऐसी चीजें, जिसकी आदत आप में भी पड़ जानी चाहिए

विदेश में रहने का अपना अलग ही मजा है, वहां की संस्कृति, वहां का कामकाज, लाइफस्टाइल हर कोई अपनाना चाहता है। और जहां इंस्टाग्राम पर बढ़िया रील दिख जाए, तब तो इंसान यही कहता है ‘वहां जाकर ये चीज तो जरूर करनी ही करनी है’ हम बात कर रहे हैं एक ऐसी वीडियो की, जिसमें वियतनाम का मॉर्निंग रूटीन दिखा रहे हैं। कैसे लोग वहां सुबह उठते हैं और खुद को फिट रखने के लिए इधर-उधर दौड़ते हैं। ये सब चीजें लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं। अगर आप भी वियतनाम में घूमने के लिए जा रहे हैं, और ऐसे किसी रूटीन का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो बताते हैं, कहां आप सुबह ये सब करने जा सकते हैं।

You May Also Like

More From Author