दक्षिण भारत सिर्फ अनोखे मंदिरों और नारियल के पेड़ों से घिरे सुंदर समुद्र तटों के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि यहां और भी काफी कुछ देखने लायक है। कर्नाटक में एक ऐसा ही छिपा रत्न है, जिसे गुंडलूपेट फ्लावरपॉट के नाम से जाना जाता है। यह एक विशाल सूरजमुखी का खेत है, जिसे देखने के बाद इंसान शायद यही कहे ‘वाह क्या जन्नत है!’ ये हरा-भरा खेत सूरजमुखी और गेंदा के फूलों से ढका हुआ है।
