4 बार सगाई, वर्ल्डकप जिताने वाले क्रिकेटर के प्यार में दीवानी थी खूबसूरत हसीना, फिर तलाक ने किया तबाह, हो गई थी कंगाल

बॉलीवुड में अपनी अलग छाप छोड़ने की सोच के साथ सितारे फिल्मों में आते हैं। पूरी कोशिश होती है कि पहली ही फिल्म से पहचान बनाने के अपने कदम जमा लें और इसी के साथ ही अपनी जगह भी इंडस्ट्री में पक्की कर लें, लेकिन ऐसा कर पाना जरा भी आसान नहीं होता। इस सोच को सच बना पाने में चंद सितारे ही सफल होते हैं, ज्यादातर या तो गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं या फिर साइड किरदार निभाते हुए स्ट्रगलिंग एक्टर बन जाते हैं। कई साल पहले शाहरुख खान की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहब्बतें’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म से कई नए एक्टर्स ने डेब्यू किया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और हर डेब्यू करने वाले एक्टर को लोगों ने अपना प्यार दिया। इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक अभिनेत्री ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

You May Also Like

More From Author