ऑनलाइन फूड और किराना डिलीवरी देने वाली जानी-मानी कंपनी जोमैटो ने बीते गुरुवार को कहा कि उसे 20 मार्च से अपना नाम बदलकर ‘इटरनल लिमिटेड’ करने के लिए कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पहले जोमैटो के शेयरधारकों ने भी इस महीने की शुरुआत में फर्म का नाम बदलकर ‘इटरनल’ करने के लिए एक विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हालांकि, कंपनी के ऑनलाइन फूड डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार जोमैटो के ब्रांड नाम में कोई तब्दीली नहीं की गई है। इतना ही नहीं ऐप भी वही रखा गया है।
