वित्तीय वर्ष 2024-25 खत्म होने में आज से (21 मार्च) महज 11 दिन बचे हैं। इसका यह भी मतलब है कि इस वित्तीय वर्ष में आयकर बचाने के लिए पुरानी टैक्स व्यवस्था को चुनने वाले लोगों के लिए चंद रोज ही बचे हैं। ऐसे में आपके लिए अपने टैक्स की बचत करने को लेकर एक्शन में आने का समय है! अगर आप ऐसे टैक्स-बचत साधनों की तलाश में हैं जो आपकी टैक्स योग्य देयता को कम करने के लिए आयकर कटौती प्रदान करते हैं, तो आप कुछ ऐसे निवेश विकल्पों का चयन कर सकते हैं जो आपके टैक्स बचत कराने में सक्षम हैं।
