इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले के साथ हो गया है, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी टीम की तरफ से मैदान पर खेलने उतरे विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने टी20 करियर में हासिल की। कोहली का ये 400वां टी20 मैच है जिसमें वह इस आंकड़े को हासिल करने वाले अब तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
