IPL 2025 की शुरुआत हो चुकी है। सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच के शुरू होने से पहले ईडन गार्डन्स में शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस सेरेमनी के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान शाहरुख ने विराट कोहली से उनके अंडर-19 दिन को लेकर बात की और उनसे कुछ सवाल भी पूछे।
