भारतीय शेयर बाजार में तेजी लौटी है, लेकिन यह तेजी कब तक रहेगी कोई नहीं जानता। शेयर बाजार का स्वभाव ही अस्थिर है। ऐसे में अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने से डरते हैं या कम जोखिम में बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो हाइब्रिड फंड का चुनाव कर सकते हैं। हाइब्रिड फंड एक तरह का म्यूचुअल फंड होता है जो इक्विटी (शेयर) और डेब्ट (बॉन्ड्स, डिबेंचर आदि) दोनों में निवेश करता है। इसका उद्देश्य होता है रिस्क और रिटर्न के बीच संतुलन बनाए रखना होता है।
