चोरी के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जिनमें चोरों के एक से एक मजेदार हरकतें सामने आते रहते हैं। कई बार चोर चोरी करते वक्त ही सो जाते हैं तो कई बार चोरी के वक्त मकान मालिक ही उनके सामने आ जाते हैं। कई दफा तो ऐसा भी हुआ है कि चोरी के वक्त चोरों का सामना भगवान से भी हो गया है। जिसके बाद वे भगवान के सामने सिर झुकाकर आशीर्वाद लेते हैं और फिर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस चोर का वीडियो ही देख लीजिए। जिसे देखने के बाद आप भी यहीं कहेंगे कि इस चोर में संस्कारों की कोई कमी नहीं है।
