मेरठ हत्याकांड में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मुस्कान और साहिल ने बड़ी बेरहमी से सौरभ का कत्ल किया था। सौरभ के दोस्तों ने अब मुस्कान के पुलिस के सामने आत्मसमर्पण पर सवाल उठाए हैं। उन्होने कहा है कि पूरी प्लानिंग के साथ मुस्कान के परिवार वालों ने उसका सरेंडर कराया है। इसके अलावा ये भी पता चला है कि हिमाचल में घूमने के दौरान मुस्कान सौरभ के फेसबुक प्रोफाइल को भी लगातार अपडेट करती रहती थी और उसके दोस्तों के कमेंट्स का जवाब भी देती थी।
