बॉलीवुड की सबसे बोल्ड, बेबाक और ग्लैमरस हीरोइन की बात जब होगी तो 70 और 80 के दशक की एक हीरोइन का नाम टॉप पर लिया जाएगा। स्क्रीन पर धड़ल्ले से सिग्रेट के कश लेने वाली, शराब के ग्लास संग पोज देने वाली, बिकिनी लुक्स से लोगों को हैरान करने वाली ये हसीना चंद फिल्मों में नजर आने के बाद ही सबसे फेमस हीरोइन बन गई थी। ये कोई और नहीं बल्कि 1954 में गुजरात में जन्मी परवीन बॉबी हैं, जो भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थीं। अपने निधन के दो दशक बाद भी वह सुर्खियों में बनी रहती हैं, चाहे उनकी मशहूर फिल्मों के लिए हो या उनके सदाबहार फैशन सेंस के लिए जो आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करते हैं।
