OnePlus कथित तौर पर OnePlus 13T को लेकर आने वाला है। हाल ही में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की नई लीक में 6.3 इंच डिस्प्ले और बड़ी बैटरी वाले आगामी कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन का सुझाव दिया गया है। हालांकि, टिपस्टर ने फोन का नाम साफतौर पर नहीं बताया, लेकिन संभावना है कि यह OnePlus 13T हो सकता है। लीक में इसके लॉन्च की समय-सीमा का भी खुलासा हुआ है। आइए OnePlus 13T के बारे में विस्तार से जानते हैं।
