बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह उन सीनियर एक्ट्रेस में से गिनी जाती हैं जो 30 साल से लगातार एक्टिंग की दुनिया में काम कर रही हैं। अर्चना अब किसी सुपरस्टार सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं और अक्सर ही फैन्स के बीच सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन अर्चना की स्टारडम का फायदा उनके बेटों को नहीं मिल रहा है। अर्चना के बेटे को रिवर्स नेपोटिज्म झेलना पड़ रहा है और 100 ऑडिशन देने के बाद भी काम नहीं मिल रहा है। खुद अर्चना के बेटे ने इस दुख को फैन्स के साथ शेयर किया है।
