Gold Price Today: सोने के भाव में लगातार 4 दिनों तक चली गिरावट आज आखिरकार थम गई। बुधवार को सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में आज 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 235 रुपये की तेजी के साथ 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने सोने के भाव में हुए इस ताजा बदलाव की जानकारी दी है। बताते चलें कि मंगलवार को दिल्ली में 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
