इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां आज गुवाहटी पहुंच गया है, जहां के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस सीजन का छठा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों की शुरुआत मौजूदा सीजन में अच्छी नहीं रही जिसमें उन्हें अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स की टीम को जहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं केकेआर की टीम को आरसीबी के खिलाफ मैच में 7 विकेट से हार मिली थी। ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने पर होगी।
