एक अस्पताल के डॉक्टर उस समय दंग रह गए, जब एक व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ मुंह में फंसाए हुए और दर्द से कराहता हुआ उनके पास पहुंचा. पूछने पर कपल ने बताया कि दोनों एक वायरल सोशल मीडिया चैलेंज को आजमा रहे थे, लेकिन तभी महिला का हाथ उसके प्रेमी के मुंह में फंस गया. सोशल मीडिया पर इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे लेकर नेटिजन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
ओडिटी सेंट्रल में की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह विचित्र घटना चीन के जिलिन प्रांत में 18 मार्च को हुई, जहां कपल ‘हैंड ईटिंग’ नामक एक वायरल सोशल मीडिया चैलेंज कर रहा था. इस चैलेंज में महिला ने अपनी मुट्ठी प्रेमी के मुंह में डाल दी, लेकिन जब हाथ निकालने की कोशिश की, तो वह मुंह में ही फंस गया.