साल था 1961… गुजरात में परिवार से बगावत कर एक प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया था. दोनों ने फिर शादी कर ली. उनके बच्चे हुए. फिर नाती-पोते भी. अब 80 की उम्र में इस जोड़े ने एक बार फिर से शादी की, लेकिन परिवार के सहयोग से. इस अनोखी लव स्टोरी ने इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है
