चांद से मुखड़े वाली इस हीरोइन से मौलाना ने की शादी, फिर छुड़वाई ग्लैमर की दुनिया, कहलाता है पैसों की खान

साल 2020 में अचानक ही एक्ट्रेस सना खान ने शोबिज की ग्लैमरस दुनिया छोड़ने का फैसला कर लिया था। इसके पीछे धार्मिक कारण बताए गए। सालों तक ग्लैमरस लाइफ जीने वाली एक्ट्रेस के इस फैसले ने सभी को हैरत में डाल दिया। उनके चाहने वाले चौंक गए। इस ऐलान के चंद दिन बाद ही उन्होंने गुजरात के इस्लामिक जमाती मौलाना मुफ्ती अनस सैयद से शादी कर ली। नवंबर 2020 को हुई उनकी सादगी भरी शादी ने लोगों को और चौंका दिया, लेकिन सना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा उन्हें उनकी लाइफ का मिस्ट राइट मिल चुका था, जिसके लिए वो हर मोह-माया को छोड़ नई जिंदगी बसाने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई थीं। सना ने तय कर लिया था कि अब वो सिर्फ इस्लाम की राह पर चलेंगी और लोगों के बीच धर्म का प्रचार करेंगी।

You May Also Like

More From Author