विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा इस साल की अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म के मेकर्स ने एक ऐसा फैसला लिया कि कमाल हो गया। अब ये फिल्म अभी भी 41 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही है और अब तक वर्ल्डवाइड 789 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुकी है। वहीं फिल्म ने भारत में ही 698.65 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि छावा बीते साल दिसंबर में रिलीज होने के लिए फिक्स की गई थी। लेकिन पुष्पा-2 के संभावित तूफान के मद्देनजर रखते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी।
