आईपीएल 2025 अब उस मुकाम पर पहुंच गया है, जहां आरसीबी और सीएसके की टीमें आमने सामने होने वाली हैं। 28 मार्च दिन शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल का ये ब्लॉकबस्टर मैच होने वाला है। इस वक्त ना तो सीएसके कप्तान एमएस धोनी हैं और ना ही आरसीबी की कमान विराट कोहली के हाथ में है, लेकिन फिर भी मुकाबला तो इन्हीं दोनों के बीच होगा। इस बीच अगले मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। चेन्नई की पिच को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है।
