आरसीबी और सीएसके ये दोनों टीमें ऐसी हैं, जो इस साल के आईपीएल में अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। लेकिन अब वो वक्त आ गया है, जब दोनों में से किसी एक टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच 28 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा। वैसे तो सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड हैं और आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं, लेकिन जब भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तो मुकाबला विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच ही माना जाता है, क्योंकि ये दोनों लंबे समय तक अपनी अपनी टीम के कप्तान रहे हैं। इस बीच आरसीबी को अगर चेन्नई का किला फतेह करना है तो उसके सामने 17 साल का सूखा भी समाप्त करने की चुनौती होगी
