बॉलीवुड की हसीनाओं से भी खूबसूरत है ये साउथ की हसीना, डॉक्टरी छोड़ सिनेमा में लाई भूचाल, डांस से काटती है गदर

सीधी-सादी दिखने वाली, भारतीय परिवधानों में नजर आने वाली और इंटिमेट सीन से बचने वाली एक्ट्रेस की जब भी बात होती है तो आपके दिमाग में एक हीरोइन की सूरत जरूर फ्लैश होती होगी। ये एक्ट्रेस बिना मेकअप के पर्दे पर आने की हिम्मत रखती है। चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के बजाए, इन्हें अपनी खूबसूरत मुस्कान के साथ स्विकारने वाली हीरोइन कमाल की डांसर भी है। डांसिंग करियर को छोड़ एक्टिंग में आई ये हसीना पहले एक डॉक्टर थी। जी हां, मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद इन्होंने डॉक्टरी को पेशा नहीं बनाया, बल्कि फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने की ठानी। अब तो शायद आप समझ गए होंगे कि आखिर ये हसीना है कौन? ये कोई और नहीं बल्कि साई पल्लवी हैं।

You May Also Like

More From Author