साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है। एआर मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट भी करीब आ गई है। इस फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह भी कई गुना बढ़ गया है। फैंस सलमान खान को पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं और इसी जोश को बढ़ाने के लिए रोमांटिक झलक पेश की गई है। ‘हम आपके बिना’ गाने को रिलीज करने से पहले एक टीजर रिलीज किया गया था और चंद घंटों बाद ही इस गाने को भी रिलीज कर दिया गया है।
