आदमी के शरीर में जन्म लेना, जीवन के 40 साल उसी शरीर में गुजारने के बाद ये अहसास करना कि ये शरीर आपके लिए बना ही नहीं है, ये कितना अजीब हो सकता है। ऐसी ही कहानी ‘लॉकअप स्टार’ की रही, जो पैदा तो पुरुष के रूप में हुए लेकिन उनके अंदर एक महिला पलती रही और बाद में उन्होंने इसे सही आकार देने की ठानी। अपनी आधी उम्र एक पुरुष के रूप में गुजारने वाले टिनसेलटाउन के लोकप्रिय फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे अचानक ही अपने एक फैसले से हर किसी को अचंभे में डाल दिए। अब स्वप्निल को लोग सायशा शिंदे के नाम से जानते हैं। सायशा सिनेमा जगत का जाना-माना नाम हैं और उनका रुतबा विदेशी मंच मिस यूनिवर्स में भी देखने को मिल चुका है
