आईपीएल 2005 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच पर सभी फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं। दोनों टीमों को इस सीजन अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों शिकस्त मिली थी, वहीं मुंबई को चेन्नई ने हराया था। इस मैच के लिए दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर्स मौजूद हैं। लेकिन मुंबई के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो 29 मार्च को खेले जाने इस मैच में गुजरात पर भारी पड़ सकता है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव हैं।
