आईपीएल 2025 सीजन के 8वें मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम के लिए सीजन का आगाज बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा जिसमें उन्हें अपने पहले मैच में 11 रनों से पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं मुंबई इंडियंस को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अपना पहला मैच सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस सीजन का खेला जबकि इस मैच में हार्दिक पांड्या की बतौर कप्तान वापसी होना तय है। मुंबई को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से मात मिली थी।
