दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को ‘भाई’ शब्द के कारण सत्तारूढ़ भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच 13 मिनट तक तीखी नोकझोंक हुई जिससे सदन में व्यवधान उत्पन्न हो गया। आप इस बात पर अड़ी रही कि इस शब्द का इस्तेमाल संभवतः नेता प्रतिपक्ष आतिशी के प्रति अनादर की भावना से किया गया था, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने विपक्षी नेताओं से पूछा, ‘‘मैंने क्या कहा? ‘भाई’ कहना गलत कैसे है?’’ विधानसभा में हंगामे के बीच अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आप के तीन विधायकों को सदन से बाहर कर दिया। उन्होंने आप के कुलदीप कुमार और विशेष रवि को मार्शल के जरिए से सदन से बाहर निकलवाया।
