Poco ने हाल ही में Poco F7 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी तुलना OnePlus 13 से हो रही है। OnePlus 13 में 6.82 इंच की क्वाड एचडीप्लस LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले दी गई है और Poco F7 Ultra में 6.67 इंच की WQHD+ फ्लो AMOLED डिस्प्ले है। यहां हम आपको OnePlus 13 और Poco F7 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
