किसी भी रिश्ते में शक एक बीमारी की तरह होती है. जो इंसान की जिंदगी से रिश्ते को पूरी तरीके से खराब कर देती है. यही कारण है कि लोग कहते हैं कि रिश्तों में शक की सुई एक बार चल जाए, तो पूरा ताना-बाना बिगड़ जाता है. अब सामने आए इस किस्से को ही देख लीजिए जहां मार्कोस नाम के शख्स की शादी 6 साल पहले सोफिया नाम की एक लड़की से हुई थी और उनकी जिंदगी में एक चार साल की लड़की थी, जिसका नाम एम्मा था. जिसे सोफिया और मार्कोस काफी ज्यादा प्यार करते थे. हालांकि उसकी साली को उस पर शक था. उसे लगता था कि शायद एम्मा उनकी बेटी नहीं है.
