रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की रणनीति से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन हैरान हैं। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का लगातार बैटिंग ऑर्डर में नीचे आना समझ से परे है। आरसीबी ने चेन्नई को 50 रनों से हराकर 17 साल बाद चेपॉक में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में धोनी नौवें नंबर पर उतरे और 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
