इंग्लैंड की एक 50 वर्षीय महिला के साथ बड़ी ही दर्दनाक घटना घटी. जिसे वह मामूली जुकाम समझकर नजरअंदाज करती रही, वो कुछ और ही था. इसकी वजह से महिला ने अपनी सुनने की क्षमता खो दी. यही नहीं, हर कभी चक्कर आना, उल्टियां होना, और सुनाई न देना अब इस महिला की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. इस घटना से सबक लेकर अब यह महिला अन्य लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.
ये कहानी है स्विंडन की रहने वालीं नादिया बिशप की, जिनकी जिंदगी एक साधारण जुकाम से शुरू होकर डरावने मोड़ तक पहुंच गई. नादिया को महीनों चक्कर आ रहे थे, कान से सुनाई देना लगभग बंद हो गया था. लेकिन उन्होंने इसे मामूली जुकाम के साइड इफेक्ट्स समझकर नजरअंदाज कर दिया. लेकिन एक दिन ऐसा हादसा हुआ कि उनकी सांसें थम गईं और वे छटपटाने लगीं. जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया.