अलीगढ़ : अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। थाना गोधा क्षेत्र निवासी योगेश कुमार (54) और उनकी पत्नी राजलक्ष्मी (52) बाइक से अतरौली बाजार जा रहे थे। गांव खेड़ा के पास एक दूध टैंकर ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी आनन-फानन में पहुंच गई और हंगामा कर रहे लोगों को समझाते हुए शांत किया और दंपती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दंपती की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है।
थाना गोधा क्षेत्र के गांव छलेसर निवासी योगेश कुमार पूर्व बीडीसी थे। उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी गांव सिखरना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं। मंगलवार को योगेश अपनी पत्नी के साथ बाइक द्वारा अतरौली से कपड़े खरीदने आ रहे थे। उसी दौरान अतरौली की ओर से जा रहा दूध से भरे टैंकर ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे दोनों पति-पत्नी टैंकर की चपेट में आते हुए कुचल गए।
स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन अधिक रक्त बहने के कारण उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया और टैंकर को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पंचनामा भर दंपती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के स्वजन में चीख पुकार मच गई।