चाहे वह कोई रोमांचक नया प्रोजेक्ट हो, कोई चौंकाने वाला खुलासा हो या कोई वायरल सेलिब्रिटी मोमेंट हो, हम आपके लिए सब कुछ लेकर आए हैं। विक्की कौशल की फिल्म छावा के पहले दिन से आगे निकलने में असफल रही एम्पुरान से लेकर अवॉर्ड शो में सुष्मिता सेन और अक्षय कुमार का एक-दूसरे को गले लगाना और अपूर्व द्वारा रिया की मीडिया जांच, पब्लिक को याद करना।
