Pakistan vs New Zealand 1st ODI: पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज अच्छा नहीं कर पाए। पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड ने 344 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 271 रनों पर सिमट गई और पूरे 50 ओवर्स भी नहीं खेल पाई। वनडे मैच से पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
