IMD Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के तापमान में आई गिरावट, जानें अगले 1 सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली एनसीआर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह होने और सूरज निकलने के साथ ही चिलचिलाती गर्मी की शुरुआत हो जा रही है और पूरे दिन लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों राजधानी दिल्ली में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान देखने को मिला था। वहीं इस बीच शुक्रवार की अगर बात करें तो शुक्रवार को दिल्ली में तेज हवाएं देखने को मिलीं। हालांकि रात के वक्त वातावरण में थोड़ी ठंडक का एहसास होने लगा। वहीं शनिवार की सुबह भी मौसम सुहाना बना रहा और सुबह के वक्त ठंड का एहसास हो रहा था। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को हवा की रफ्तार राजधानी दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में 40 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है। वहीं पिछले तीन दिनों में तेज गति से चलने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली है।

You May Also Like

More From Author